कुतुबमीनार
15 मार्च 2020
15 मार्च 2020
जयपुर से दिल्ली जाना आसान है और करीबन 5 घंटे लगते है। ट्रेन से जाओ या बस से एक ही बात है।
वैसे मै ट्रेन से गया था, जो कि डबल डेकर ट्रेन थी। जो 6 बजे सुबह निकलती है और दिल्ली 10:30 बजे छोड़ देती है।
ट्रेन हमेशा लेट होती है लेकिन ये कभी न होती है इसका लेट होना न के बराबर है।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हम पहले मेट्रो से कश्मीरी गेट जाएंगे जहां मेरा एक दोस्त आएगा, फिर वहा से हम आगे जाएंगे....
---------------------------------------------------------------------------------
Delhi (Capital of India)
15 March 2020
Getting from Jaipur to Delhi is easy and takes about 5 hours. Go train or bus is the same thing.
By the way I went by train, which was a double decker train. Which leaves at 6 in the morning and leaves Delhi at 10:30.
The train is always late, but it is never, its latency is negligible.
From Old Delhi railway station we will first go to Kashmiri Gate by metro where a friend of mine will come, then from there we will go ....
कुतुबमीनार |
______________________________________________________
अभी 6:30 हुए है मै मेट्रो से कश्मीरी गेट जा रहा हूं और दोस्त वहीं आएगा, दोस्त का नाम आर्य है वो स्मार्ट भी है तो उसका वेट करते है अभी मेट्रो से कश्मीरी गेट पहुच गए। सुबह का वक्त है तो चाय नाश्ते में छोले कुलचे, अंडे और कड़ी चावल मिल रहे थे। मैने चाय और हल्का नाश्ता किया और वेट करता रहा दोस्त के आने का अभी 8 बजे है उसके आने का वक्त 10 बजे का है मै इधर उधर घूमता रहा और नए नए रोड देखता रहा, कभी कुछ देखता तो कभी कुछ। इसी बीच एक इंसान एक लड़की के साथ जा रहा था और उसके पीछे एक भिखारी लग गया और भीख मांग रहा था मैने भी इसे देखा और देखते देखते उस लड़की ने भिखारी को गाली बोल दी। मै भी देखता रहा और देखा तो आगे जाकर वहीं लड़की सिगरेट पी रही थी। और उसका साथी उसके पास खड़ा है।
---------------------------------------------------------------------------------
It is 6:30 now, I was going to Kashmiri by metro and my friend will come there, my friend's name is Arya, she is smart too, so she is waiting for her. In the morning, tea was served with chulche, eggs and hard rice for breakfast. I had tea and light breakfast and kept on waiting for the friend to come at 8 o'clock, the time of his arrival is at 10 o'clock. Meanwhile, a man was with a girl and a beggar was seen and begging after him. I too saw it and seeing that the girl abused the beggar. I kept looking and saw that the girl was smoking cigarettes. And his partner is standing near him.
साइड व्यू कुतुबमीनार |
______________________________________________________
इसी बीच अपना दोस्त आर्य आ गया और हम दोनों हाथ मिलाकर गले मिले। यहां से हम दोनों ने कुतुबमीनार जाने का फैसला किया। और हम निकल पड़े कुतुबमीनार के लिए।
वक्त का पता न चलता जब दोस्त होता है साथ। कश्मीरी गेट से हम कैब से कुतुबमीनार जा रहे है। कैब ने 100 रुपए लिए और हम हमारी मंज़िल पर छोड़ दिया है। यहां गर्मी तेज़ है सबसे पहले नींबू पानी पिया। दिल को सुकून मिला और ठंडक भी। मै कुतुबमीनार के टिकिट लेने गया और आया तब देखा तो दोस्त ही गायब है, इधर उधर तलाश किया लेकिन नहीं मिला। आखिर इस गर्मी में थक कर एक पेड़ के पास आके खड़ा हो गया और सोचता रहा कहा गया और अभी यही था इतने में कहा चला गया यहां से। देखा तो वो अमूल पार्लर पर खड़ा है और आइसक्रीम खा रहा है गुस्सा तो इतना आया की घुसा मार दू उसे लेकिन फिर मै भी गर्मी को देख कर आईसक्रीम खाने लगा। फिर हम कुतुबमीनार में गए और यहां देखने के लिए कुतुबमीनार, लोहस्तंभ और गार्डन है कुतुबमीनार के ऊपर जाने नहीं देते है यह पूछा तो बताया कि पहले एक हादसा हो रखा है यह पर जिसकी वजह से जाने नहीं देते है ऊपर। कुतुबमीनार को बाहर से ही देख रहे थे और धूप ज्यादा थी तो हम यहां से पहले बगीचे में चले गए यहां बैठे रहे, यहां हमारे अलावा बहुत सारे लोग भी है, ये लोग यहां पिकनिक के लिए आते है। यहां एक बच्चा हमसे पैसे मांगने लगा, लेकिन हमने दिए नहीं, इस वजह से वो हमारे पीछे पड़ गया लास्ट तक हमारा पीछा करता रहा वो। आखिर जाके हमने उसे पैसे दे दिए और जाने दिया। लगभग 4 बजने वाले थे तब हमने लौह स्तम्भ देखने आए और इस स्तम्भ की खास बात है कि अभी तक इस पर जंग नहीं लगा, ये स्तम्भ बहुत पुराना है।
---------------------------------------------------------------------------------
Meanwhile, our friend Arya came and we both joined hands and hugged. From here both of us decided to go to Qutub Minar. And we set out for Qutub Minar.
Time is not known when a friend is with you. From Kashmiri Gate we are going to Qutub Minar by cab. The cab took 100 rupees and we left it on our floor. Summer is fast here, first drink lemonade. Heart was relieved and cool too. I went to take the tickets of Qutub Minar and came and saw that the friend is missing, searched here and there but could not be found. After all, till this summer, I stood near a tree and kept thinking and it was said that it was now that I went from here. Seeing that he is standing at the Amul parlor and is eating ice cream so angry that I entered him but then I also started eating ice cream after seeing the heat. Then we went to Qutub Minar and there is a Qutub Minar, Lohastambh and Garden to see here, we do not let go over the Qutub Minar and asked that an incident has been done earlier but due to this, we do not let it go up. We were looking at Qutub Minar from outside and the sun was high, so we went to the garden before here and stayed here, there are many people here besides us, these people come here for a picnic. Here a child started asking for money from us, but we did not give, due to this he followed us till the last. Finally we gave him the money and let him go. It was about 4 o'clock when we came to see the iron column and the special thing about this column is that it has not rusted yet, this pillar is very old.
______________________________________________________
कुतुबमीनार बनाने की शुरुआत कुतुबुद्दीन ऐबक ने कि थी।
निश्चित रूप से मीनार का नाम किसके नाम पर रखा गया. इसके दावेदारों कुतबुद्दीन बख्तियार काकी जो एक प्रसिद्ध सूफी संत थे।
शाम होने वाली है और हम सोच रहे थे कि घर जाए वक्त रहते। लेकिन यह एक अजीब है घटना हो गई पुलिस कुछ लोगो के पीछे पड़ गए जो कॉलेज स्टूडेंट है। आज ये देख कर अजीब लगा। पूछा कि ये क्यों ऐसा तो जवाब मिला कुछ स्टूडेंट ग़लत हरकत करते है इसलिए पुलिस यहां आती रहती है।
यहां से हम राजघाट जहां महात्मा गांधी जी की समाधि है और यहां आने के लिए पहले हम कश्मीरी गेट आना होगा जहां से हमें कैब मिल जाएगी जिससे समय की बचत होगी और इस धूप से भी बच जाएंगे हम। कुतुबमीनार से 4 बजे कश्मीरी गेट की तरफ आयेवर यहां से सीधा बिना रुके थके राजघाट की ओर आ गए यहां पा केंटीन है जहां हमने इडली – डोसा और। फ्राई रईस और कोल्डड्रिंक। यहां से सामने रोड क्रॉस करके जाते है तो राजघाट है जहां बाहर तरह तरह के छोटी दुकान वाले रोड पर सामान बेचते है। यहां देखा जाए तो छोटे छोटे मोर और हाथ से बनी हुई वस्तुएं है जो अच्छी लग रही है। । यहां से हमने एक जोड़ी मोर खरीदने की सोची फिर हमने देखा भीड़ थी तो आते वक़्त लेंगे इसे यही छोड़ हम राजघाट महात्मा जी के पास जा रहे थे । इसके लिए यहां चेकिंग होती है पुलिस की अच्छी तरह से और फिर हम अंदर जाने दिया जाता है आगे चलकर आगे चलकर हम गांधी घाट की तरफ गए। इसमें एक बड़ा तालाब भी है गार्डन बहुत ही सुंदर और बहुत बड़ा है यहां पहेली बार आए। इस गार्डन की फोटो नीचे डाल दूंगा जिसे आप देख सकते है ।
यहां से हम राजघाट जहां महात्मा गांधी जी की समाधि है और यहां आने के लिए पहले हम कश्मीरी गेट आना होगा जहां से हमें कैब मिल जाएगी जिससे समय की बचत होगी और इस धूप से भी बच जाएंगे हम। कुतुबमीनार से 4 बजे कश्मीरी गेट की तरफ आयेवर यहां से सीधा बिना रुके थके राजघाट की ओर आ गए यहां पा केंटीन है जहां हमने इडली – डोसा और। फ्राई रईस और कोल्डड्रिंक। यहां से सामने रोड क्रॉस करके जाते है तो राजघाट है जहां बाहर तरह तरह के छोटी दुकान वाले रोड पर सामान बेचते है। यहां देखा जाए तो छोटे छोटे मोर और हाथ से बनी हुई वस्तुएं है जो अच्छी लग रही है। । यहां से हमने एक जोड़ी मोर खरीदने की सोची फिर हमने देखा भीड़ थी तो आते वक़्त लेंगे इसे यही छोड़ हम राजघाट महात्मा जी के पास जा रहे थे । इसके लिए यहां चेकिंग होती है पुलिस की अच्छी तरह से और फिर हम अंदर जाने दिया जाता है आगे चलकर आगे चलकर हम गांधी घाट की तरफ गए। इसमें एक बड़ा तालाब भी है गार्डन बहुत ही सुंदर और बहुत बड़ा है यहां पहेली बार आए। इस गार्डन की फोटो नीचे डाल दूंगा जिसे आप देख सकते है ।
---------------------------------------------------------------------------------
Qutubuddin Aibak started building Qutub Minar.
After whom this tower was definitely named. Its contenders Qutbuddin Bakhtiar Kaki who was a famous Sufi saint.
It is going to be evening and we were thinking that there would be time to go home. But this is a strange incident, the police fell behind some people who are college students. It was strange to see this today. Asked why he got such an answer, some students misbehave, so the police keeps coming here.
From here we go to Rajghat where Mahatma Gandhiji's tomb is there and first to come here, we have to come to Kashmiri Gate from where we will get a cab, which will save time and we will also be saved from this sun. From Qutub Minar, at 4 o'clock towards the Kashmiri Gate, we came straight from here without stopping, and came towards Rajghat, here is Pa Canteen where we have Idli - Dosa and. Fries Rais and Colddrink. If you cross the road from here, then there is Rajghat where you sell goods on the road with a variety of small shops outside. If seen here, there are small peacocks and hand made items which look good. . From here we thought of buying a pair of peacocks, then we saw that there was a crowd, then we will leave this while we were going to Rajghat Mahatma ji. For this, there is a checking of the police well and then we are allowed to go in. Later on we went towards Gandhi Ghat. There is also a big pond in it, the garden is very beautiful and very big. I will put down the photo of this garden which you can see.
______________________________________________________
यहां से हम महात्मा गांधी की समाधि स्थल की तरफ जाते है और यह से चलते हुए समाधि स्थल में हम प्रवेश नहीं कर सकते लेकिन इसके ऊपर की साइड से हम आसानी से देख सकते है । यहां हमने सामने देखा कि यह पर पुष्प चढ़ाएं जाते है और चढ़े हुए थे। लेकिन हम इसे है घूमने के लिए आए थे, इस नजारे को देख कर हम उस वक़्त को महसूस कर सकते है। और सलाम करके हम यहां से राजघाट में ही तालाब के पास आकर बैठ गए कहा का ठंडा पानी और हमने इसमें अपने पैर डाल के बैठ गए और यहां से हमने इसमें मछलियां देखी जो अच्छी लग रही थी और ठंडे पानी से पैरो को सुकून मिल रहा था कुछ समय यहां गुजरकर हमने राजघाट के चारो तरफ घूम कर बाहर आने लगे समय ज्यादा हो गया था और बाहर आकर हमने वहीं मोर की जोड़ी ली और यहां से ही हमने डिनर किया जिसमें हमने शाही पनीर और तंदूरी नॉन खाए जो टेस्टी लग रहे थे साथ ही बूंदी का रायता पिया और यहां कैब से कश्मीरी गेट चले आए है।
---------------------------------------------------------------------------------
From here we go towards the Samadhi Sthal of Mahatma Gandhi and walking through it, we cannot enter the Samadhi Sthal but we can easily see it from the top side. Here we saw in front that flowers are offered on it and were mounted. But we have come to visit it, we can feel that time by seeing this view. And after saluting from here we sat near the pond in Rajghat and said that cold water and we put our feet in it and from here we saw the fish which looked good and the feet were getting relaxed from the police station. As time passed, we started walking around Rajghat and it was too much time and after coming out, we took a pair of peacock and from here we had dinner in which we had Shahi Paneer and Tandoor Non food which came Kashmiri Gate Raita drank and even cab of Bundi with looked tasty.
______________________________________________________
I am tired, I will sleep deeply in the train, so I sleep for 5 hours. Let's meet tomorrow.
From here we go to Rajghat where Mahatma Gandhiji's tomb is there and first to come here, we have to come to Kashmiri Gate from where we will get a cab, which will save time and we will also be saved from this sun. From Qutub Minar, at 4 o'clock towards the Kashmiri Gate, we came straight from here without stopping, and came towards Rajghat, here is Pa Canteen where we have Idli - Dosa and. Fries Rais and Colddrink. If you cross the road from here, then there is Rajghat where you sell goods on the road with a variety of small shops outside. If seen here, there are small peacocks and hand made items which look good. . From here we thought of buying a pair of peacocks, then we saw that there was a crowd, then we will leave this while we were going to Rajghat Mahatma ji. For this, there is a checking of the police well and then we are allowed to go in. Later on we went towards Gandhi Ghat. There is also a big pond in it, the garden is very beautiful and very big. I will put down the photo of this garden which you can see.
समाधी स्थल |
______________________________________________________
यहां से हम महात्मा गांधी की समाधि स्थल की तरफ जाते है और यह से चलते हुए समाधि स्थल में हम प्रवेश नहीं कर सकते लेकिन इसके ऊपर की साइड से हम आसानी से देख सकते है । यहां हमने सामने देखा कि यह पर पुष्प चढ़ाएं जाते है और चढ़े हुए थे। लेकिन हम इसे है घूमने के लिए आए थे, इस नजारे को देख कर हम उस वक़्त को महसूस कर सकते है। और सलाम करके हम यहां से राजघाट में ही तालाब के पास आकर बैठ गए कहा का ठंडा पानी और हमने इसमें अपने पैर डाल के बैठ गए और यहां से हमने इसमें मछलियां देखी जो अच्छी लग रही थी और ठंडे पानी से पैरो को सुकून मिल रहा था कुछ समय यहां गुजरकर हमने राजघाट के चारो तरफ घूम कर बाहर आने लगे समय ज्यादा हो गया था और बाहर आकर हमने वहीं मोर की जोड़ी ली और यहां से ही हमने डिनर किया जिसमें हमने शाही पनीर और तंदूरी नॉन खाए जो टेस्टी लग रहे थे साथ ही बूंदी का रायता पिया और यहां कैब से कश्मीरी गेट चले आए है।
---------------------------------------------------------------------------------
From here we go towards the Samadhi Sthal of Mahatma Gandhi and walking through it, we cannot enter the Samadhi Sthal but we can easily see it from the top side. Here we saw in front that flowers are offered on it and were mounted. But we have come to visit it, we can feel that time by seeing this view. And after saluting from here we sat near the pond in Rajghat and said that cold water and we put our feet in it and from here we saw the fish which looked good and the feet were getting relaxed from the police station. As time passed, we started walking around Rajghat and it was too much time and after coming out, we took a pair of peacock and from here we had dinner in which we had Shahi Paneer and Tandoor Non food which came Kashmiri Gate Raita drank and even cab of Bundi with looked tasty.
समाधी स्थल राजघाट |
छोड़ो इसे हम घर की ओर मेट्रो और यहां से पुरानी दिल्ली और ट्रेन से जयपुर गए। इस बीच स्टेशन तक आने में 9 बज गए और यहां से 10 बजे ट्रेन से घर आ गए।
थका हुआ हूं गहरी नींद आ जाएगी ट्रेन में इसलिए 5 घंटे सो जाते है। कल मिलते है।
---------------------------------------------------------------------------------
Leave it to the metro towards home and from here we went to Old Delhi and Jaipur by train. Meanwhile, it was 9 o'clock to reach the station and came home by train from here at 10 o'clock.
Leave it to the metro towards home and from here we went to Old Delhi and Jaipur by train. Meanwhile, it was 9 o'clock to reach the station and came home by train from here at 10 o'clock.
I am tired, I will sleep deeply in the train, so I sleep for 5 hours. Let's meet tomorrow.
उत्तम परमार |