PANCHERI (पंचेरी)

पंचेरी (भीनमाल)
20 मार्च 2020

रोजाना की तरह आज भी दोस्तो के साथ घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे है। ऐसे ही बात बात में घूमने जाने की बात निकली और एक शर्त थी कि ज्यादा दूर नहीं जाना है तो हमने एक स्थान सुंधामाता जो पहाड़ी पर बना हुआ है और यह राजस्थान का पहला रोप वे बना हुआ है।  लेकिन हम यहां अक्षर जाते है क्युकी ये घर से 25 किलोमीटर दूर ही है।  दोस्तो में से एक ने पंचेरी का नाम लिया, तब ही सब ने डायरेक्ट ही पंचेरी बोल दिया, फिर प्रोग्राम बना जाने का, अगले दिन सुबह हम अब अपने शहर के बाहर हाईवे पर  मिलेंगे और वहीं से आगे जाएंगे। 
---------------------------------------------------------------------------------

Pancheri (Bhinmal)
20 March 2020


Just like everyday, sitting on the stairs outside the house with friends. It turned out to be a talk and there was a condition that not to go too far, then we have a place called Sundamata which is built on a hill and this is the first rope way of Rajasthan. But here we go to Akshar because it is only 25 kilometers away from home. One of the friends took the name of Pancheri, only then everyone spoke Pancheri directly, then for the program to be made, the next day morning we will now meet on the highway outside our city and go beyond there.

 

______________________________________________________

अगली सुबह  मै तैयार होकर बैठ गया और शहर के बाहर वाले चौराहे पर आ गया यहां वेट के रहा था और मेरे सामने से एक दोस्त आ गया जो की मेरे बचपन में स्कूल साथ पढ़ा हुआ था, कुछ वक़्त उससे बातें की और चाय नस्ता किया। देखते ही देखते सभी दोस्त यहां आ पहुंचे और यहां बहुत सारे फास्ट फूड के रेस्टोरेंट है जहां दोस्तो ने कुछ खाने पीने का सामान पैक करवाया क्युकी जहां हम जा रहे है वहा खाने को कुछ नहीं मिलेगा और वहा चारो तरफ रेगिस्थान ही रेगिस्थान है। पैक करवा रहे है इसी समय मै अपने बचपन के दोस्त से बाते कर रहा था और दोस्तो ने मुझे इशारा किया चले तब मैने बचपन के दोस्त को अलविदा बोल, वहा से निकल पड़ा। यहां सब दोस्त आ चुके है और यहाँ से हम पंचेरी की ओर निकल पड़े।  बाइक चलाते चलाते बाते भी करते रहे और यहां से हम थोड़ा आगे आए और कुछ दोस्तो ने अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाया क्युकी इस रास्ते में आगे कोई पेट्रोल पंप नहीं है।
---------------------------------------------------------------------------------

The next morning I got ready and sat down and came to the out-of-town square where the waiter was staying and a friend came to my childhood school together, talked to him for some time and had tea. Seeing all friends came here and here is a fast food restaurant where friends packed some food and drinks as we are going to get nothing to eat and there is desert everywhere. We are getting packed so that my childhood friend will also be fulfilled and friends indicated to me that when I left, I left my childhood friend to say goodbye. All friends have come here and from this we set out towards Pancheri. We continued to talk while driving the bike and from here we came a little further and some friends filled petrol in their bikes as there is no petrol pump in this path.




_________________________________________________________________________________


यहां से निकल कर आगे जाते है और रास्ते में एक रेलवे क्रॉसिंग है जहां अभी ट्रेन आने वाली तो हम लोग यही खड़े हो गये है और ट्रेन के आ जाने का वेट कर रहे है। अब ट्रेन के जाने के बाद चले और लगभग हम  आधे से ज्यादा रास्ता पार कर चुके है और यहाँ से रेगिस्थान और रेगिस्तानी मिट्टी दिखना स्टार्ट हो गई है । यहां बाइक चलाना थोड़ा मुश्किल है और यहाँ से हम बाइक को थोड़ा रफ्तार से चलाएंगे जिससे रेत में बन्द न हो जाए या रेत में फिसल न जाए। बीच बीच में रेत के पहाड़ वाले रास्ते आ रहे है और इन्हें पार करके आते है तब एक खाई कि तरह रास्ता हो जाता है और रेत की वजह से थोड़ी धूप भी है। घर से निकले थे तब ठंडा मौसम था। 
---------------------------------------------------------------------------------

From here we go ahead and on the way there is a railway crossing where the train is coming now, we are standing here and waiting for the train to come. Now after the train has left, we have done more than half way and it has started showing desert and desert soil. Here it is a bit difficult to ride a bike and from this we will run the bike at a high speed so that it does not stop in the sand or slip in the sand. In between, there are roads with sand mountains and they are done on it, then there is a path like a moat and there is some sun because of the sand. It was a cold weather when we left home.



______________________________________________________

आगे पहुंचकर वहां देखेंगे कैसा मौसम रहता है और हम कह सकते है।  की एक तरह से रेगिस्तान आए है  इनकी सारी फोटो में अपलोड करूंगा।  जैसे - तेसे करके हम यहां पहुंच गए। और सबसे पहले हमने यहां जो देखा वो बड़े बड़े पहाड़ है  जो मानते सकते है कि सुंधामाता पर्वत के पीछे का भाग है। और पहाड़ों के अलावा यहां एक गहरी खाई है जहां हम नीचे जाने की कोशिश करेंगे अगर दोस्तो ने साथ दिया तो ही। 
---------------------------------------------------------------------------------

After reaching there, we will see what the weather is like and how we live. In a way, we have come to the desert and will upload them in all our photos. Like - by reaching you, we reached here. And first of all what we saw here are big mountains which can be said that Sundamata is the back part of the mountain. And apart from the mountains, there is a deep moat here where we will try to go down only if friends support.













______________________________________________________

यह छोटा रेगिस्थान(कैमल सफारी) है। राजस्थान के जालोर जिले के भीनमाल शहर से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित है।  इस जगह को कैमल सफारी पार्क भी कहते है क्युकी यहां ऊंट है। जो कि राजस्थान का जहाज़ कहलाता है। ऊंट ज्यादातर रेगिस्तान में होते है क्युकी यहां पर रेत में चलते वक़्त पैर धस जाते है और चलना मुश्किल होता है इसलिए ऊंट पाले जाते है और ऊंट के पैर रेत में नहीं धसते है । इसलिए यहां के लोगों के लिए ऊंट महत्वपूर्ण है। ऊंट से रेगिस्तान में सामान भी एक जगह से दूसरी जगह भेजे जाते है। 
---------------------------------------------------------------------------------

This is a small desert(Camel Safari). Located about 35 km from Bhinmal town in Jalore district of Rajasthan. This place is also called Camel Safari because there is a camel here. Which is called the ship of Rajasthan. Camels are mostly in the desert because the legs are worn while walking in the sand and it is difficult to walk, so the camels are grown and the feet of the camel are not stuck in the sand. Hence camel is important for the people here. Camels also send goods from one place to another in the desert.

व्यू

______________________________________________________

हम यहां थक चुके थे ट्रैवल करके थोड़ा रेस्ट और जो सामान साथ लाए थे नाश्ते के लिए उसे हम आपस में मिलकर खा रहे है जिससे हमारा एक्स्ट्रा सामान का भार कम हो जाएगा और आराम से यहां घूम सकेंगे, सबके पास एक - एक पानी की बोतल है जो इस यहां जरूरी है यहां पानी की सुविधा नहीं है जो भी सुविधा है अपने को ही करनी है और करके आना है यहां।
---------------------------------------------------------------------------------
We were tired here, traveling and eating a little rest and the stuff we had together for breakfast, which will reduce our extra baggage and be able to roam here comfortably, everyone has one - a water bottle Which is necessary here, there is no water facility, whatever facility is there, you have to do it yourself and come here.


 

______________________________________________________


फोटोशूट के लिए अच्छी जगह है। और यहाँ शादी की प्रीवेडिंग शूटिंग भी होती है।  हम सब लोग फोटो शूट में लग गए और अपनी अपनी फोटो और वीडियो बनाने लग गए।  कुछ दोस्त टिक टोक वीडियो बना रहे थे। हम उनके पास गए और इस एरिया में दूर दूर से लोग आते है वीडियो बनाने के लिए और फोटो के लिए। टिक टोक वीडियो बना रहे थे उन लोगो के पास हम जा रहे थे कि अचानक तेज गरम हवा चलने लगी और रेत भी हवा में उड़ने लगी, किसी के आंखो में रेत तो किसी के कपड़ों में तो किसी का मुंह रेत में हो गया।  एक दूजे को देख कर अजीब सा लग रहा था एक दूसरे का फेस देखकर। 
---------------------------------------------------------------------------------
Good place for photoshoot. And it also happens to be pre wedding shooting. We all got into photo shoots and started making our own photos and videos. Some friends were making tik tok videos. We went to them and people come from far and wide in this area to make videos and photos. We were going to the people who were making the tik tok videos, that suddenly hot wind started blowing and the sand also started blowing in the wind, sand in one's eyes or in one's clothes and in the mouth of someone. It was strange seeing a couple seeing each other's face.

______________________________________________________


कोई न फिर भी हमने हार न मानी और खाई की तरफ आ गए। यहां पर धूल नहीं उड़ रही थी। यहां हमने तरह तरह की फोटो शूट की। और यहां से हम पहाड़ी की ओर जा रहे थे जिसकी आधी चढ़ाई तक बाइक जा सकती है और आगे पैदल ही जाना होगा। यहां से निकल कर बाइक को रख कर हम पहाड़ी की ओर चल पड़े यहां रास्ते में फोटो शूट करते करते आगे की ओर जा रहे है। यहां पर एक पुराना महादेव मंदिर है। जहां हम बैठ कर पानी और रेस्ट किया। यहां देवो के देव महादेव के दर्शन करके हम यहां की फोटो शूट कर रहे थे।  यहां से व्यू बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रहा है । इसी व्यू पर शादी के लिए फोटो शूट के लिए यहां लोग आते है । इस व्यू की फोटो में यहां अपलोड कर दूंगा।
---------------------------------------------------------------------------------
Some how we did not give up and came towards the trench. Dust was not blowing from here. Here we did a variety of photo shoots. And from here we stayed on the side of the hill, which can be biked for halfway uphill and will have to go further on foot. After getting out of here, keeping the bike, we are walking towards the hill and we are going ahead while doing a photo shoot on the way here. There is an old Mahadev temple here. Where we sit and have water and rest. Here, we were shooting a photo here after seeing Lord Mahadev of Lord Gods. The view is very beautiful from here. On this view, people come here for the photo shoot for the wedding. I will upload here in the photo of this view.

______________________________________________________


यहां से हम पहाड़ी से नीचे आए और सामने ऊंट खड़ा था, जिस पर बेठेने का पैसा है और ये हम खाई की ओर ले जाता है और वहा का पूरा व्यू दिखता है और फोटो खींचते देना है। इसके बाद एक एक करके हमने ऊंट पर फोटो ली ओर इसके बाद यहां रेत में चलने वाली बाइक भी किराए पर ली और हम रेत पर चलने लगे बाइक को ऊपर की ओर ले गए और यहां पर तरह तरह की फोटो शूट की। पहाड़ी से आते वक़्त हमने रेस ज्यादा के दी बाइक की तो बाइक उछालने लगी और हम एक बार तो नीचे गिर गए और हम रेत में लोट पोट हो गए। सारे कपडे में मिट्टी ही मिट्टी हो गई, ये हमारे साथ दुबारा हुआ है। एक बार सुबह गरम हवा चली तब हुआ था और एक अब हुआ है ऐसा। 
---------------------------------------------------------------------------------
From here we came down from the hill and camel was standing in front, on which there is money to sit and it leads us to the trench and it has a full view of it and has to take pictures. Then one by one we took a photo on the camel and after that we also rented a bike running in the sand here and we started walking on the sand, took the bike upwards and did a variety of photo shoots here. While coming from the hill, we gave more bike for the race, then the bike started bouncing and we fell down once and we got tossed in the sand. All the clothes become mud, it has happened to us again. Once in the morning there was hot air and one has happened now.

पहाड़ी पर.

______________________________________________________


यहां पर अलग अलग तस्वीर लेने के लिए फ्रेम भी लगी हुई है। और यहां थार जीप भी है जिससे ड्राइवर इस जगह के चारो ओर घूमता है और सब जगह दिखता है, वैसे हम यहां आते रहते है तो हमने जीप का प्रयोग नहीं किया। आप कभी यहाँ आओ तो जरूर घूमना। यहां हम खूब ज्यादा घूम लिए और अनगिनत फोटो शूट कर दी है। हम यहां से अभी कुछ ही देर में निकल जाएंगे घर के लिए वैसे पास ही है घर।  यहां से हम अब घर के लिए निकल रहे है। छोटे रास्ते से निकल कर हम हाईवे पर आ गए है। यहां रेस्टोरेंट है। यहां पर हमने अपना मुंह धोकर कुछ फास्ट फूड खाया जैसे चाउमीन और मसाला डोसा ओर मंचूरियन और चाय पी रहे है साथ ही यहाँ हमारा रेस्ट भी हो रहा है अब कोल्डड्रिंक पी रहे है। जिससे एनर्जी मिल जाए और यहां से निकले कुछ दूरी पर जाते ही एक फ्रेंड की बाइक पंचर हो गई और हम दोस्त कुछ आगे चले गए तो कुछ दोस्त पीछे रहे थे, उन्होंने कॉल किया और हम बताया की बाइक का टायर पंचर हो गया है । 
---------------------------------------------------------------------------------
There is also a frame for taking different pictures here. And there is also a Thar Jeep, so that the driver here, we roam around it and it looks everywhere, though we keep coming here, so we did not use the jeep. If you ever come, you must visit. Here we roamed around a lot and here the photos have been shot countless. We will leave from here in a while, for the house is close to home. From here we are leaving for home. We have come on the highway after getting out of the short way. There is a restaurant here. Here we washed our mouth and ate some fast food like chowmin and masala dosa and are taking Manchurian and tea, along with this we are resting and drinking cold drink now. Due to which the energy is found and the houses come out from here, as soon as we go some distance, a friend's bike got punctured and we friends went ahead and some friends were behind, they called and we told that the tire of the bike has been punctured .

पहाड़ी के उपर से  

______________________________________________________


आगे से हम पंचर वाले की दुकान देखते देखते आ रहे थे। बीच रास्ते में कहीं नहीं मिली। अंत में हमने इसकी बाइक को दूसरी बाइक से बांध दिया और खींचकर ले आए, बीच रास्ते में एक पंचर वाले की दुकान मिली लेकिन वो भी पंचर सही करने से मना कर रहा था क्युकी रात हो चुकी थी। वो भी अपने घर जा रहा था, जैसे तैसे करके उसे मनाया और काम करवाया। फिर हम यहां से भीनमाल निकल गए। अंत में भीनमाल पहुंच गए और चौराहे से हमने एक दूजे को अलविदा किया ओर हम सब अपने अपने घर चले गए। रात को ग्रुप में हमने अपनी सारी फोटो शेयर की एक दूजे को जिसे मै यहां अपलोड कर रहा हूं।
---------------------------------------------------------------------------------
We used to see the puncture shop from the front. The road was nowhere to be found. In the end, we tied his bike to another bike and came to the curb, found a puncture shop in the middle but he was also refusing to correct the puncture as it was night. He too was going to his house, as if he somehow got him celebrated and got work done. Then we left Bhinmal from here. Finally reached Bhinmal and from the crossroads we bid farewell to a couple and we all went to our respective homes. And at night we shared all our photos from the group to a couple that I am uploading here.

पहाड़ी के नीचे